UP Assembly Election 2022: डॉ. निषाद ने यहां संवाददाताओं के साथ की गई बातचीत में यह जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव तक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) (सपा) का गठबंधन टिके रहने पर संदेह जताया. डॉ.निषाद ने कहा कि सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का पैर एक जगह नहीं टिकता.
उन्होंने मंहगाई से जुड़े सवाल के जबाब में स्वीकार किया है कि आम लोग मंहगाई की मार को झेल रहे हैं, लेकिन यह भी कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते मूल्य के लिए पिछली सरकारों की नीति जिम्मेदार है.उन्होंने उप मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी के सवाल पर सफाई देते हुए कहा कि यह महज सुझाव था लेकिन मीडिया ने उनके बयान को तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत किया. यह भी पढ़े: UP Election 2022: निषाद पार्टी का बड़ा ऐलान- BJP के साथ मिलकर लड़ेंगे यूपी विधानसभा चुनाव, जीत के बाद बनाएंगे सरकार
डॉ. निषाद ने कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की नाव डूब रही है, पहले वह नाव संभाले क्योंकि कांग्रेस में भगदड़ की स्थिति है और उसके नेता पार्टी छोड़ रहे हैं.उन्होंने दावा किया कि प्रतिज्ञा यात्रा से कांग्रेस को कुछ हासिल नहीं होगा. डॉ. निषाद ने कहा कि प्रियंका गांधी वाद्रा आज उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जो घोषणाएं कर रही हैं, सबसे पहले उन्हें कांग्रेस शासित राज्यों में लागू करानी चाहिए.
गौरतलब है कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा और निषाद की पार्टी का गठबंधन हुआ था और भाजपा ने अपने चुनाव चिह्न पर डॉ. संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद को संत कबीर नगर लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया था. वह चुनाव जीत गये.भाजपा ने वर्ष 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में डॉ.निषाद की पार्टी से गठबंधन करने की घोषणा की है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)