गुरुग्राम में प्लॉट बेचने के नाम पर महिला से 77 लाख रुपये की ठगी
रुपया (Photo Credits: PTI)

गुरुग्राम, 13 सितंबर: गुरुग्राम में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा पहले ही अधिग्रहित एक प्लॉट बेचने के नाम पर एक महिला से कथित तौर पर 77 लाख रुपये की ठगी कर ली गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सेक्टर-14 के संजय ग्राम निवासी डिंपी कुमारी द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार कार्टरपुरी गांव में 77 लाख रुपये में एक प्लॉट खरीदने का करार किया गया था लेकिन वह प्लॉट ‘लाल डोरा’ इलाके में स्थित है जहां नगर निगम के नियम लागू नहीं होते हैं. Haryana: हरियाणा में नवजात को बेचने का प्रयास कर रहे तीन लोग गिरफ्तार.

शिकायत के अनुसार प्लॉट खरीदने के करार पर हस्ताक्षर करने के बाद, महिला ने प्रोपटी डीलर जगत सिंह के खाते में आठ लाख रुपये स्थानांतरित कर दिए. सिंह ने महिला को ऋण के लिए एक वित्त कंपनी के कर्मचारी से मिलवाया. वित्त कंपनी के कर्मचारी ने दावा किया कि सभी कागजात सही हैं और आखिरकार कुमारी के नाम 38.50 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत हो गया.

महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपियों ने मिलीभगत से जमीन की रजिस्ट्री भी कराई, लेकिन जब उनसे कब्जा मांगा तो पता चला कि उस प्लॉट को पहले ही एचएसवीपी ने अधिग्रहण कर लिया था.

महिला ने कहा, ‘‘इसके बाद मैंने आरोपियों से मेरे पैसे वापस करने को कहा लेकिन उन्होंने न सिर्फ पैसे लौटाने से मना कर दिया बल्कि मुझे जान से मारने की धमकी भी दी.’’ पालम विहार थाने में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्रॉपर्टी डीलर जगत सिंह, तहसीलदार व नायब-तहसीलदार सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर अमित कुमार ने कहा, "हम मामले की जांच कर रहे हैं और तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं. मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)