ठाणे, चार अक्टूबर महाराष्ट्र के ठाणे शहर में शुक्रवार को एक महिला और उसके दोस्त ने 24 वर्षीय एक युवक पर हमला कर उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि युवक ने महिला को आपत्तिजनक तस्वीरें भेजकर कथित तौर पर ब्लैकमेल किया था।
एक अधिकारी ने बताया कि मृतक स्वयं सतीश परांजपे पर सुबह शहर के कोपरी इलाके में धारदार हथियार से हमला किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने हमले के सिलसिले में 20 वर्षीय महिला और उसके दोस्त मयूरेश नंदकुमार धूमल (24) को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा कि परांजपे ने आरोपी महिला से अप्रैल में एक शादी समारोह में मुलाकात की थी और उसे अपने साथ घूमने के लिए मना लिया।
महिला ने दावा किया कि उसने उसे नशीला पदार्थ दिया तथा उसे अपने घर ले गया और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींचीं।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने आरोप लगाया है कि परांजपे ने उसे ब्लैकमेल किया और मिलने के लिए धमकी भरे संदेश भेजे।
उन्होंने कहा कि महिला ने धूमल को सारी बात बता दी और दोनों ने परांजपे से कहा कि वह तस्वीरें डिलीट कर दे।
अधिकारी ने बताया कि विवाद के बाद धूमल ने धारदार हथियार से परांजपे पर कथित तौर पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)