देश की खबरें | दिल्ली के मुनिरका में एक व्यक्ति ने अपने ‘सहजीवन’ साथी की हत्या की

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के मुनिरका इलाके में एक व्यक्ति ने प्रेम-संबंध के संदेह में अपनी 27 वर्षीय सहजीवन साथी (लिव-इन-पार्टनर) की कथित तौर पर हत्या कर दी।

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मणिपुर के सेनापति जिले के रहने वाले जगमिनथांग को गिरफ्तार कर लिया गया है।

महिला की पहचान मणिपुर के चुराचांदपुर की रहने वाली लहिंग जनेंग के रूप में हुई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “आठ अप्रैल को दोपहर करीब 1:57 बजे पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर एक कॉल आई, जिसमें मुनिरका के क्रांति चौक पर एक मेडिकल स्टोर के पास शव होने की जानकारी दी गई। पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और एक इमारत की पांचवीं मंजिल पर एक कमरे के अंदर एक महिला का शव पड़ा हुआ पाया।”

अधिकारी ने बताया कि सोमवार की रात को दोनों ने एक पार्टी आयोजित की, जिसमें तीन अन्य लोग - कपगौलाल, नेमनेथेम और किमनेथेम भी शामिल हुए। पार्टी आधी रात तक जारी रही, जिसके बाद मेहमान चले गए।

उन्होंने कहा कि रात के समय, जगमिनथांग ने पास के किशनगढ़ इलाके में किसी दूसरे व्यक्ति के साथ संबंध होने के संदेह में लहिंग पर शारीरिक हमला किया।

अधिकारी ने कहा, “निरीक्षण के दौरान, शव पर कई चोट के निशान पाए गए। अपराध और फोरेंसिक टीमों ने घटनास्थल की जांच की। सफदरजंग अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया, जहां चिकित्सक ने मौखिक तौर पर बताया कि मौत का संभावित कारण शारीरिक हमला है।”

सोमवार को पार्टी में शामिल हुए लोगों के अनुसार, लहिंग पर दो दिन पहले शारीरिक हमला किया गया था और पार्टी के दौरान उसे धमकाया भी गया था।

मेडिकल-लीगल केस रिपोर्ट के आधार पर, भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया गया।

अधिकारी ने कहा, “पूछताछ के दौरान, आरोपी ने शुरू में पुलिस को गुमराह किया, लेकिन लगातार पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के बाद, उसने अपराध कबूल कर लिया।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)