मुंबई, 25 जून: महाराष्ट्र के खाद्य और औषधि प्रशासन मंत्री राजेंद्र शिंगणे ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर में राज्य में पांच लाख बच्चों समेत 50 लाख लोग संक्रमित हो सकते हैं. मंत्री ने बुलढाना में संवाददाताओं से कहा कि तीसरी लहर के उच्च स्तर (पीक) के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या आठ लाख हो सकती हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘करीब पांच लाख बच्चे संक्रमित हो सकते हैं जिनमें से 2.5 लाख को सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराने की जरूरत पड़ सकती है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में इस सप्ताह मंत्रिमंडल की बैठक में इन सभी संभावनाओं पर चर्चा की गयी.’’
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,677 नए केस, 156 लोगों की मौत
शिंगणे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार स्वास्थ्य ढांचा बेहतर करने, दवाओं का पर्याप्त भंडार बनाने और स्वास्थ्यकर्मियों को तैयार रखने समेत विभिन्न कदमों से तीसरी संभावित लहर से निपटने के लिए कदम उठा रही है.