इंदौर में युवक ने पुलिस आरक्षक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

इंदौर, 9 अप्रैल : मध्य प्रदेश के इंदौर में एक युवक ने सड़क पर मोटरसाइकिल टकराने को लेकर हुए विवाद में एक वर्दीधारी पुलिस आरक्षक का डंडा छीना और इससे उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो प्रसारित होने के बाद आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया. सहायक पुलिस उपायुक्त राजीव सिंह भदौरिया ने बताया कि एरोड्रम थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर दिनेश प्रजापति (25) की मोटरसाइकिल पुलिस आरक्षक जयप्रकाश जायसवाल की बाइक से टकरा गई.

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस आरक्षक ने प्रजापति को ध्यान से गाड़ी चलाने के लिए समझाया तो वह बदतमीजी करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया. उसने आरक्षक का डंडा छीनकर उस पर प्रहार करना शुरू दिया.’’ भदौरिया के मुताबिक, हमले में पुलिस आरक्षक के सिर और अन्य प्रमुख अंगों पर गंभीर चोटें आई हैं. यह भी पढ़ें : Phone Tapping Case: मुंबई की कोलाबा पुलिस ने शिवसेना नेता संजय राउत का बयान दर्ज किया

सहायक पुलिस उपायुक्त ने बताया कि घटना के वीडियो के आधार पर प्रजापति को भारतीय दंड विधान (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और अन्य संबद्ध कानूनी प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है. वीडियो में गाली-गलौज कर रहा प्रजापति पुलिस आरक्षक को डंडे से बेरहमी से पीटता नजर आ रहा है, जबकि आरक्षक अपनी जान बचाकर भागता दिखाई दे रहा है.