देश की खबरें | भारत में कोविड-19 से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 78.28 प्रतिशत हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 15 सितंबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि भारत में कोविड-19 से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 78.28 प्रतिशत हो गई है और अब तक कुल 38,59,399 मरीज ठीक हो चुके हैं। यह कोरोना संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों से आज की तारीख में 28,69,338 ज्यादा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या फिलहाल 9,90,061 है जो कुल संक्रमितों का 20.08 प्रतिशत है।

यह भी पढ़े | Corona pandemic: कोरोना महामारी को लेकर हरियाणा कंट्रोलिंग अथॉरिटी का बड़ा फैसला, प्राईवेट सिक्योरिटी एजेंसी लाइसेंसधारकों की वैधता 31 दिसंबर तक बढ़ाई.

मंत्रालय के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों में से आधे के करीब (48.8 प्रतिशत) तीन राज्यों – महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से हैं। उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, ओडिशा, केरल और तेलंगाना का कुल इलाज करा रहे मरीजों में करीब एक चौथाई (24.4 प्रतिशत) योगदान है।

मंत्रालय के मुताबिक, “महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु से कुल उपचाराधीन मरीजों में से 60.35 प्रतिशत मामले आ रहे हैं और अब तक स्वस्थ हो चुके लोगों में से भी करीब 60 प्रतिशत (59.42 प्रतिशत) इन्हीं राज्यों से आए हैं।”

यह भी पढ़े | राहुल गांधी ने कहा- रक्षामंत्री के बयान से साफ़ है कि मोदी जी ने देश को चीनी अतिक्रमण पर गुमराह किया: 15 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बीते 24 घंटों में महामारी से जान गंवाने वाले 1054 लोगों में से करीब 69 प्रतिशत महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और दिल्ली से हैं।

मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक हुई कुल मौत में से 37 प्रतिशत से ज्यादा महाराष्ट्र(29,894 मौत) से हैं। बीते 24 घंटों में महामारी से हुई मौत के मामले में राज्य की हिस्सेदारी 34.44 प्रतिशत (363 मौत) है।

देश में बीते 24 घंटों में 83,809 नए मरीजों के सामने आने के साथ ही कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 49,30,236 हो गई। वहीं, देश में महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या भी बढ़कर 80776 हो गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)