चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana) के सोनीपत जिले में चार व्यक्तियों ने कथित रूप से दो बहनों के साथ बलात्कार (Rape) किया एवं जबरन उन्हें जहर (Poison) खिलाकर उनकी हत्या कर दी. पुलिस (Police) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कुंडली थाने के प्रभारी रवि कुमार (Ravi Kumar) ने बताया कि कानून की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. Haryana: हरियाणा के नरवाणा शहर में बस हादसे में दो मजदूरों की मौत, 17 घायल
पुलिस के अनुसार आरोपी प्रवासी मजदूर हैं जो इन लड़कियों के घर के समीप ही किराये के मकान में रहते हैं. वे 22 से 25 साल की उम्र के हैं. कुमार के मुताबिक दोनों लड़कियां क्रमश: 14 एवं 16 साल की थीं और वे अपनी मां के साथ रहती थीं. उनकी मां मजदूरी करती थी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांच और छह अगस्त की दरम्यानी रात को आरोपी जबरन इन लड़कियों के घर में घुस गये और उन्होंने उनकी मां को धमकी दी. कुमार के अनुसार चारों ने दोनों बहनों के साथ कथित रूप से बलात्कार किया एवं बाद में उन्हें जबरन कीटनाशक पिलाया.
थाना प्रभारी के मुताबिक जब लड़कियों की हालत बिगड़ने लगी तब आरोपियों ने उनकी मां को पुलिस को यह बताने को कहा कि उनकी बेटियों को सांप ने काट लिया है. कुमार ने बताया कि दोनों लड़कियों को दिल्ली के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां एक बहन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया एवं दूसरी बहन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
थाना प्रभारी ने कहा, ‘‘अपनी जान के डर से शुरू में दोनों लड़कियों की मां ने अस्पताल के अधिकारियों से भी कहा कि दोनों बहनों को सांप ने डस लिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हमे संदेह था और, हमने महिला से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच्ची कहानी बता दी.’’
उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यौन हमले एवं जहरखुरानी की पुष्टि हुई है. उनके अनुसार तब पुलिस तुरंत हरकत में आयी और मंगलवार को चारों आरोपी पकड़ लिये गये.
एक अन्य संबंधित घटना में गुड़गांव की 17 साल की एक लड़की ने कथित रूप से खुदकुशी कर ली और उसके परिवार ने एक युवक पर उसे परेशान करने एवं उसका पीछा करने का आरोप लगाया.
पटौदी थाने के प्रभारी दीपक संधू ने बताया कि लडकी ने छह अगस्त को अपने घर में छत से फांसी लगा ली. उसके परिवार ने पुलिस ने शिकायत दर्ज करायी कि एक युवक उसका पीछा करता था.
संधू ने बताया कि इस घटना के संबंध में मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)