Badaun Rape Case: बदायूं में सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश के बाद उसकी हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Representational Image (File Photo)

बदायूं (उप्र), 19 अक्टूबर : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सात वर्षीय बच्ची से बलात्कार की कोशिश के बाद उसकी हत्या कर दी गई. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुठभेड़ में एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हो गया. बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम सब्जी खरीदने बाजार गयी बच्ची अचानक लापता हो गई. उसके परिजन उसकी तलाश करते रहे और रात में उसका शव अर्धनग्न अवस्था में एक खंडहर मकान में मिला. आरोपी को पकड़ने के लिए एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) टीम के अलावा पुलिस के कई दल गठित किए गए और आरोपी को पुलिस ने शनिवार सुबह चार बजे बीनपुर रोड पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान जाने आलम (22) के रूप में हुई है और मुठभेड़ के दौरान उसके दाहिने पैर में गोली लगी है.

इस मुठभेड़ में मनोज नाम का एक कांस्टेबल भी गोली लगने से घायल हो गया. मृतक बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि इस मामले को सुलझाने के लिए रात में ही एसओजी समेत कई पुलिस दलों को लगाया गया था. रात में ही आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसके आधार पर आरोपी की पहचान जाने आलम (22) के रूप में हुई और उसकी तलाश शुरू की गई. सिंह ने बताया कि आज सुबह करीब चार बजे पुलिस और आरोपी के बीच बीनपुर रोड पर मुठभेड़ हुई. आरोपी ने पुलिस दल पर गोलीबारी की, जिसमें मनोज नाम का कांस्टेबल घायल हो गया. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी. दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह भी पढ़ें : झाबुआ में खौफनाक घटना! युवक ने पत्नी और सास को चाकू से किया घायल, फिर खुद कर ली आत्महत्या

उन्होंने बताया कि आरोपी जाने आलम ने एक खंडहर हो चुके मकान में लड़की के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की और जब लड़की चिल्लाने लगी, तो उसने पहले लड़की के सिर को दीवार पर कई बार मारा और फिर ईंट से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. एसएसपी ने यह भी बताया कि आरोपी के पास से एक अवैध देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. साथ ही उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. सिंह ने बताया कि लड़की के साथ दुष्कर्म जैसी कोई घटना नहीं हुई है. दुष्कर्म का प्रयास किया गया है. उन्होंने बताया कि बाकी की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मिल पाएगी.