देश की खबरें | असम में बाढ़ की स्थिति में सुधार
जियो

गुवाहाटी, चार जून असम में बाढ़ की स्थिति में बृहस्पतिवार को सुधार हुआ और प्रभावित व्यक्तियों की संख्या कम होकर 69,586 हो गई जो कि पिछले दिन के आंकड़े से आधे से कम है। यह जानकारी असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने दी।

चार प्रभावित जिलों गोलपारा, होजाई, नागांव और कछार में लगातार वर्षा रुक जाने से स्थिति में सुधार हुआ है।

यह भी पढ़े | Unlock-1: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने मॉल्‍स, रेस्‍टोरेंट और धार्मिक स्‍थलों के लिए जारी किया गाइडलाइन, रखना होगा इन बातों का ध्यान.

एएसडीएमए की ओर से जारी एक बुलेटिन के अनुसार बुधवार को प्रभावित व्यक्तियों की संख्या 1.44 लाख थी।

गोलपारा जिले के लखीपुर में बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़े | तेलंगाना में आज कोरोना के 127 नए मामले सामने आए : 4 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

एएसडीएमए ने कहा कि 44,047 प्रभावित लोगों के साथ गोलपारा सबसे अधिक प्रभावित है, वहीं होजई में 22,507, नागांव में 2,430 और कछार में 602 लोग प्रभावित हैं।

एएसडीएमए ने कहा कि प्राधिकारी तीन जिलों में 22 राहत शिविर और वितरण केंद्र संचालित कर रहे हैं जहां 2902 लोगों ने आश्रय ले रखा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)