देश की खबरें | दिल्ली में सभी मकानों पर सीवेज शुल्क लगाएं : हरित अधिकरण

नयी दिल्ली, नौ जुलाई राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने दिल्ली सरकार को आदेश दिया है कि यमुना में अशोधित जल-मल गिराने के एवज में वह राष्ट्रीय राजधानी के सभी मकानों पर सीवेज शुल्क लगाए।

अधिकरण ने कहा कि दिल्ली की अवैध कालोनियों में रहने वाले 2.3 लाख लोगों ने सीवेज का कनेक्शन नहीं लिया है जिसके कारण नदी में प्रदूषक तत्व जा रहे हैं।

यह भी पढ़े | दिल्ली में कोरोना से जंग जारी, रिकवरी दर 72 फीसदी के पार, अभी भी एक्टिव केस की संख्या 23 हजार से अधिक.

अधिकरण ने कहा कि ‘‘प्रदूषक भरपाई करता है’’ के सिद्धांत पर प्रत्येक व्यक्ति अपने घर से प्रदूषित पानी छोड़कर प्रदूषण फैला रहा है।

एनजीटी के अध्यक्ष ए.के. गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार सीवेज शुल्क लगाने और उसकी वसूली करने संबंधी उच्चतम न्यायालय के 24 अक्टूबर, 2019 के आदेश को लागू करे।’’

यह भी पढ़े | कोरोना के धारावी में 9 नए मरीज पाए गए: 9 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकरण ने 2015 में उक्त सिद्धांत के आधार पर ही प्रशासन को निर्देश दिया था कि वह दिल्ली के प्रत्येक मकान से पर्यावरणीय मुआवजा वसूल करे।

बाद में इस फैसले पर उच्चतम न्यायालय ने भी मुहर लगा दी थी।

एनजीटी इस मामले में अगली सुनवाई 27 जनवरी 2021 को करेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)