Weather Update: एमपी के 9 जिलों में लू चलने की चेतावनी, नर्मदापुरम में पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

भोपाल: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नौ जिलों में अगले दो दिनों तक लू (Heat Wave) चलने की चेतावनी जारी की है. आईएमडी भोपाल के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी. के. साहा ने कहा कि नर्मदापुरम में भीषण गर्मी की स्थिति बनी हुई है. वहां पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. यह मध्य प्रदेश में सबसे अधिक तापमान है. उन्होंने बताया कि राजगढ़, धार, रतलाम और खरगोन जिलों में भी दिन में इसी तरह के हालात रहे.

अधिकारी ने बताया कि अगले दो दिनों तक नर्मदापुरम, रतलाम, शाजापुर, खरगोन, धार, खंडवा, दमोह, छतरपुर और राजगढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर लू चलने की आशंका है. Heat Wave: राजस्थान, गुजरात सहित देश के इन हिस्सों में भीषण गर्मी और लू का कहर, ऐसे करें खुद का बचाव

उन्होंने कहा कि भोपाल में अधिकतम तापमान (दिन) सामान्य से चार डिग्री अधिक 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जबकि न्यूनतम (रात) तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा. साहा ने कहा कि इंदौर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 38.4 (सामान्य से तीन डिग्री अधिक), 20.8 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से पांच डिग्री अधिक) रहा.

उन्होंने बताया कि जबलपुर में अधिकतम 37.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20.8 डिग्री सेल्सियस जबकि ग्वालियर में यह क्रमश: 37 और 17.9 डिग्री सेल्सियस रहा.

साहा ने मौसम की स्थिति का कारण बताते हुए कहा कि पड़ोसी राज्य राजस्थान से शुष्क पछुआ हवाएं मध्य प्रदेश में चल रही हैं.

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को पछुआ हवाएं नरम पड़ जाएंगी और तापमान में एक या दो डिग्री की गिरावट आ सकती है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)