पुणे, छह अप्रैल पैट कमिन्स ने केवल 15 गेंदों पर नाबाद 56 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद कहा कि उन्हें स्वयं विश्वास नहीं हो रहा है कि वह रिकार्ड पारी खेलने में सफल रहे जिससे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मुंबई इंडियन्स को पांच विकेट से हराया।
कमिन्स ने अपनी पारी में चार चौके और छह छक्के लगाये और केवल 14 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करके रिकार्ड बनाया। उन्होंने डेनियल सैम्स के एक ओवर में 35 रन बनाये।
मैन ऑफ द मैच कमिन्स ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं इस पारी से अधिक हैरान हूं। बस ये रन बन गये। मैं बहुत अधिक नहीं सोच रहा था। यह वास्तव में संतोषजनक है। ऐसा लग रहा था कि गेंद हवा में तैर रही थी। ’’
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि वे अपनी रणनीति पर कायम थे लेकिन वे इसके अनुसार आगे बढ़ते इससे पहले कमिन्स ने जीत दिला दी। केकेआर ने 162 रन का लक्ष्य केवल 16 ओवर में पूरा किया।
अय्यर ने कहा, ‘‘मैं केवल गेंद को हवा में लहराते हुए देख रहा था। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था। यह उनकी बेजोड़ पारी थी। हम अपनी रणनीति पर अमल करते इससे पहले पैट ने मैच समाप्त कर दिया।’’
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा भी कमिन्स की पारी से हैरान थे।
रोहित ने कहा, ‘‘मैंने उससे इस तरह की पारी की कतई उम्मीद नहीं की थी। वह जिस तरह से खेला, पूरा श्रेय उसे जाता है। बल्लेबाजी में हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। हम 15वें ओवर तक मैच में थे लेकिन कमिन्स ने सारे समीकरण बिगाड़ दिये।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)