जरुरी जानकारी | आईएल एंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन को वित्त वर्ष 2019-20 में 17,000 करोड़ रुपये का घाटा

नयी दिल्ली, पांच जून, संकटग्रस्त आईएल एंड एफएस समूह की कंपनी आईएल एंड एफएस ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क को कोरोना वायरस महामारी के बीच वित्त वर्ष 2019-20 में एकल आधार पर 17,000.32 कराड़ रुपये का घाटा हुआ है।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 में उसे एकल आधार पर 251.76 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

यह भी पढ़े | Pregnant Elephant Death In Kerala: केरल में इंसानियत शर्मसार, गर्भवती हथिनी की मौत को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मांगी रिपोर्ट.

हालांकि कपनी ने 2019-20 की चौथी तिमाही का आंकड़ा नहीं दिया है।

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी की एकल आधार पर आय तेजी से घटकर 786.24 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 में 4,709.48 करोड़ रुपये थी।

यह भी पढ़े | Gati Cyclone Next After Nisarga: ‘निसर्ग’ के बाद आने वाले अगले चक्रवाती तूफान का नाम होगा ‘गति’, ऐसे मिला यह नाम.

बयान में कहा गया है, ‘‘कोविड-19 संकट से उत्पन्न आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण जो भी प्राप्ति दावे थे, उस पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका है।’’

कंपनी के अनुसार 31 मार्च 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में उसकी देनदारी 13,884.41 करोड़ रुपये थी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)