केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने केरल में एक हथिनी की हुई मौत पर एक रिपोर्ट मांगी है. हथिनी को विस्फोटक भरे अनानास खिला दिया गया था. जावड़ेकर ने कहा, "पर्यावरण मंत्रालय ने केरल में एक हथिनी की मौत को गंभीरता से लिया है. घटना पर एक पूरी रिपोर्ट मांगी गई है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."
यह घटना मलप्पुरम की है, जहां एक गर्भवती हथिनी भोजन की तलाश में एक गांव में आ गई थी. लेकिन गांव वालों ने 15 साल की इस हथिनी को एक अनानास में पटाखे भरकर खिला दिए. जब पटाखे फटे तो हथिनी के मुंह और जीभ बुरी तरह जख्मी हो गए और उसकी मौत हो गई.
Killing of an elephant in Kerala is shocking, it is very cruel & not the Indian culture. This is absolutely unacceptable, we have already deputed our senior officers there. We will nab the culprits & punish them: Prakash Javadekar, Union Forest Minister pic.twitter.com/kLlFExJiMu
— ANI (@ANI) June 4, 2020
बात दें कि इस पुरे मामले पर केरल (Kerala) के सीएम पिनराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने कहा है कि जो गर्भवती हथिनी की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही वन विभाग मसले की जांच कर रहा है और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी होगी. इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है.