आईआईटी-दिल्ली ने विकसित किया कम खर्च में जांच का कारगर तरीका, आईसीएमआर से मिली मंजूरी

दिल्ली स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने कोविड-19 बीमारी की जांच का एक तरीका विकसित किया है जिसे भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से स्वीकृति मिल गई है. आईआईटी-दिल्ली द्वारा विकसित इस तरीके से बेहद कम खर्च में जांच हो सकेगी और देश की बड़ी जनसंख्या को इसका लाभ मिल सकेगा.

आईआईटी-दिल्ली ने विकसित किया कम खर्च में जांच का कारगर तरीका, आईसीएमआर से मिली मंजूरी
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

नयी दिल्ली: दिल्ली स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने कोविड-19 बीमारी की जांच का एक तरीका विकसित किया है जिसे भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से स्वीकृति मिल गई है. आईआईटी-दिल्ली द्वारा विकसित इस तरीके से बेहद कम खर्च में जांच हो सकेगी और देश की बड़ी जनसंख्या को इसका लाभ मिल सकेगा. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

आईआईटी दिल्ली पहला अकादमिक संस्थान है जिसके द्वारा ‘पॉलीमराइज चेन रिएक्शन (पीसीआर)’ विधि से विकसित किए गए जांच के तरीके को आईसीएमआर ने स्वीकृति प्रदान की है. इससे पहले चीन से प्राप्त जांच उपकरणों से मिलने वाले नतीजों में गड़बड़ी पाए जाने के बाद उनसे की जा रही कोविड-19 की जांच पर आईसीएमआर ने रोक लगा दी थी.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कोविड-19 रोगियों की मृत्यु दर को कम करना सरकार की प्राथमिकता: उद्धव ठाकरे

अधिकारियों ने बताया कि आईआईटी के विशेषज्ञों द्वारा विकसित तरीके से जांच की सटीकता प्रभावित नहीं होगी और यह बेहद कम खर्च में उपलब्ध होगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई- से कहा, “जांच के तरीके को आईसीएमआर द्वारा स्वीकृति दी गई है. इस तरीके को आईसीएमआर में परखा गया जिसमें नतीजे सौ प्रतिशत सही मिले हैं.

इस प्रकार आईआईटी-दिल्ली पहला अकादमिक संस्थान है जिसके द्वारा पीसीआर विधि से विकसित किए गए जांच के तरीके को आईसीएमआर ने स्वीकृति प्रदान की है.”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)


संबंधित खबरें

पीएम मोदी ने 'ऑनरेरी ऑर्डर ऑफ फ्रीडम ऑफ बारबाडोस' सम्मान के लिए बारबाडोस सरकार का जताया आभार

Jharkhand: धनबाद में आईआईटी-आईएसएम के बीटेक छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम से बरामद

VIDEO: गांजा रखने के आरोप में IIT Baba उर्फ अभय सिंह गिरफ्तार? NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज, जानिए अपने बचाव में क्या कहा?

High-Speed Hyperloop: भारत में बनेगा दुनिया का सबसे लंबा हाइपरलूप ट्रैक, 1100 KM प्रति घंटे की की होगी रफ्तार

\