BJP on Congress: भाजपा के 18 विधायकों का निलंबन रद्द नहीं हुआ तो सदन नहीं चलने देंगे; कर्नाटक भाजपा
Credit-(FB)

बेंगलुरु, 24 मार्च : कर्नाटक में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस को चेतावनी दी कि अगर उसके 18 विधायकों का निलंबन वापस नहीं लिया गया तो पार्टी विधानसभा की कार्यवाही को बाधित करेगी.

भाजपा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस भाजपा विधायकों के बिना सदन चलाने का इरादा रखती है. विपक्ष के नेता आर अशोक ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के विधायक संविधान को बनाए रखने के लिए लड़ रहे हैं. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: औरैया में पति की हत्या के लिए महिला और प्रेमी ने हत्यारे को 2 लाख रुपये दिए, 3 गिरफ्तार (देखें वीडियो)

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस को चेतावनी देता हूं कि अगर निलंबन वापस नहीं लिया गया तो हमारा संघर्ष और तेज होगा. देखते हैं कि आप (कांग्रेस) भविष्य में विधानसभा सत्र कैसे चलाते हैं.’’