Sanjay Shirsat on Eknath Shinde: अगर एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार नहीं करते हैं तो यह पद शिवसेना में किसी और को मिलेगा; संजय शिरसाट

शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने शुक्रवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी के प्रमुख एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार नहीं करते हैं तो यह पद पार्टी से किसी और को दिया जाएगा.

Close
Search

Sanjay Shirsat on Eknath Shinde: अगर एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार नहीं करते हैं तो यह पद शिवसेना में किसी और को मिलेगा; संजय शिरसाट

शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने शुक्रवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी के प्रमुख एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार नहीं करते हैं तो यह पद पार्टी से किसी और को दिया जाएगा.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
Sanjay Shirsat on Eknath Shinde: अगर एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार नहीं करते हैं तो यह पद शिवसेना में किसी और को मिलेगा; संजय शिरसाट

छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र), 29 नवंबर : शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने शुक्रवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी के प्रमुख एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार नहीं करते हैं तो यह पद पार्टी से किसी और को दिया जाएगा. पत्रकारों से बातचीत में शिरसाट ने कहा कि शिंदे निश्चित रूप से केंद्रीय मंत्री के तौर पर केंद्र में नहीं जाएंगे. महाराष्ट्र चुनावों में महायुति गठबंधन के शानदार प्रदर्शन के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि वह अगले मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करने के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व के निर्णय का ‘‘पूरी तरह से समर्थन’’ करेंगे और इस प्रक्रिया में बाधा नहीं बनेंगे. विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 288 सीट में से 230 सीट जीती.

इससे इस बात को लेकर बहस छिड़ गई थी कि क्या शिंदे को उपमुख्यमंत्री पद की पेशकश की जा सकती है और क्या वह इसे स्वीकार करेंगे. औरंगाबाद विधानसभा पश्चिम सीट पर अपनी जीत बरकरार रखने वाले शिरसाट ने कहा, ‘‘अगर शिंदे उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार नहीं करते हैं, तो हमारी पार्टी का कोई और नेता इसे स्वीकार करेगा. वह (शिंदे) शाम तक इस पर फैसला लेंगे.’’ बृहस्पतिवार को शिवसेना नेता ने कहा कि शिंदे के महाराष्ट्र की नयी सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद स्वीकार करने की संभावना नहीं है. शिरसाट के पार्टी सहयोगी और पूर्व मंत्री शंभुराज देसाई ने कहा कि पार्टी के निर्वाचित विधायक और पार्टी कार्यकर्ता दृढ़ता से महसूस करते हैं कि शिंदे को नयी सरकार का हिस्सा होना चाहिए. देसाई 2022 से 2024 तक शिंदे के गढ़ ठाणे के संरक्षक मंत्री थे. शिंदे के विशाल प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए देसाई ने कहा कि उन्हें महाराष्ट्र में अगली सरकार का हिस्सा होना चाहिए. यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने महाराष्ट्र चुनाव में डेटा संबंधी ‘विसंगतियों’ को लेकर निर्वाचन आयोग का रुख किया

शिंदे, महाराष्ट्र के निवर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने राज्य में सत्ता साझेदारी समझौते पर बातचीत के लिए बृहस्पतिवार रात दिल्ली में शाह और नड्डा से मुलाकात की थी. दिल्ली में इस बैठक के बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम एक या दो दिन में (महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पर) निर्णय लेंगे. हमने चर्चा की है और यह जारी रहेगी. जब हम अंतिम निर्णय लेंगे तो आपको पता चल जाएगा.’’ महाराष्ट्र में 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 132 सीट, शिवसेना ने 57 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने 41 सीट जीतीं. महाविकास आघाडी में शामिल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 20 सीट, कांग्रेस ने 16 और शरद पवार की राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने 10 सीट पर जीत दर्ज की.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
About Us | Terms Of Use | Contact Us 
Download ios app Download ios app