अमरोहा (उत्तर प्रदेश): ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर जमकर निशाना साधा और दावा किया कि अगर भागीदारी परिवर्तन मोर्चा की सरकार बनी तो बाबू सिंह कुशवाहा (Babu Singh Kushwaha) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री बनेंगे. UP Elections: टिकट कटने पर BJP विधायक सुरेंद्र सिंह ने की ‘बगावत’, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
अमरोहा के हसनपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनी तो बाबू सिंह कुशवाहा (पूर्व मंत्री) भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के पहले मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हमने तय किया है कि उत्तर प्रदेश में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा को सत्ता मिलेगी तो तीन उप मुख्यमंत्री बनेंगे, जिसमें एक अल्पसंख्यक समाज से मुसलमान और दो अति पिछड़ा समाज के होंगे.’’
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने ‘बैकवार्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटी इंप्लाई फेडरेशन’ के अध्यक्ष वामन मेश्राम के साथ मिलकर 22 जनवरी को नया गठबंधन 'भागीदारी परिवर्तन मोर्चा' बनाने का ऐलान किया था. कुशवाहा इस मोर्चा के संयोजक बनाये गये हैं.
ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, ''भाजपा अगर गलत काम कर रही है तो उसके खिलाफ आवाज उठाऊंगा. इस मुल्क को हमारे पूर्वजों ने आजाद करवाया, अपने खून से सींचा, यह मुल्क मेरा भी है, सबका है. लेकिन आज भाजपा इसके सेकुलर कैरेक्टर को बदलने की बात करती है तो ओवैसी मोदी की आंखों में आंख डालकर बोलता है और बोलता रहेगा.’’
उन्होंने कहा, ''अगर कोई यह समझता है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ तकरीर करने से मेरी आवाज दबा दी जाएगी, तो याद रखें की जब तक जिंदा हूं सच बोलता रहूंगा, तुम्हारी ताकत मुझे दबा नहीं पाएगी.’’
ओवैसी ने कहा कि पांच साल बाबा (योगी आदित्यनाथ) की सरकार रही और उन्होंने कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा कि अगर बाबा से समस्याओं की बात करेंगे तो वह बोलेंगे ‘‘ऐ नौजवान तुम हमें वोट दो, मुगलों को हराना है और सपा-बसपा कहेंगे कि हमको वोट दो, भाजपा को हराना है.'' उन्होंने जनता से अपनी हिस्सेदारी की लड़ाई के लिए अपने वोट का इस्तेमाल करने और किसी से नहीं डरने की अपील की.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)