तेलंगाना में डबल इंजन की सरकार बनेगी तो राज्य को विकास के नए शिखर पर ले जाएंगे: PM मोदी
पीएम मोदी (Photo credit : Twitter)

हैदराबाद, तीन जुलाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जितना जनसमर्थन तेलंगाना में हासिल किया था, उसमें निरंतर वृद्धि हो रही है. उन्होंने प्रदेश की जनता से अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित कर केंद्र व राज्य में ‘‘डबल इंजन’’ की सरकार बनाने का आह्वान किया.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के समापन के बाद यहां के परेड मैदान में आयोजित ‘‘विजय संकल्प’’ सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जब तेलंगाना में भाजपा की ‘‘डबल इंजन’’ सरकार बनेगी तो यहां के शहरों और गांवों के विकास के काम में तेजी आएगी.

‘‘सबका साथ, सबका विकास’’ को भाजपा सरकार का मूलमंत्र बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सबके प्रयास से ही हम तेलंगाना को विकास के नए शिखर पर ले जा सकते हैं.’’ अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और उनकी तेलंगाना राष्ट्र समिति की सरकार पर सीधा कोई हमला नहीं किया और ना ही इसका कोई उल्लेख किया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार तेलंगाना के कोने-कोने तक बेहतरीन संपर्क पहुंचाने का प्रयास कर रही है और इसी के तहत पिछले आठ वर्षों में राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग लंबाई दोगुनी हो चुकी है.

उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2014 में तेलंगाना राज्य में लगभग 2500 किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग थे लेकिन आज 5000 किलोमीटर लंबा नेटवर्क है.

हमारा निरंतर प्रयास है कि तेलंगाना के किसानों का जीवन आसान हो, उनको अपनी उपज का अधिक से अधिक दाम मिले. तेलंगाना में पानी से जुड़े लगभग 35 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के 5 बड़े प्रोजेक्ट्स पर केंद्र सरकार काम कर रही है.’’

मोदी ने कहा कि केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार पिछले आठ सालों से लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने और उनका जीवन आसान बनाने की दिशा में प्रयासरत है.

उन्होंने कहा कि तेलंगाना के गांवों और शहरों में असीम सामर्थ्य है और यहां के खेतों व किसानों के पास देश और दुनिया को देने के लिए बहुत कुछ है.

उन्होंने कहा, ‘‘प्रकृति ने भी कोई कमी नहीं रखी है. जब तेलंगाना में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनेगी तो तेलंगाना के हर गांव और शहर के विकास के लिए और तेजी से काम होगा. हमें सबको सकारात्मकता से जोड़ना है, सबको विकास से जोड़ना है. तेलंगाना के विकास की गति और तेज करनी है.’’

तेलुगू में लोगों का अभिवादन करते हुए मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत की और इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा तेलंगाना के लिए किए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)