लंदन, नौ अप्रैल. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की लगातार तीसरी रात लंदन के एक अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में बीती और उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. डाउनिंग स्ट्रीट ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित 55 वर्षीय प्रधानमंत्री जॉनसन को सोमवार की रात हालत बिगड़ने पर सेंट थॉमस अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. उन्हें ऑक्सीजन दी जा रही है, लेकिन उन्हें निमोनिया नहीं हुआ है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखने की जरूरत नहीं देखी गई है.
डाउनिंग स्ट्रीट के एक प्रवक्ता ने बुधवार रात बताया कि प्रधानमंत्री की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है. हालांकि वह अभी आईसीयू में रहेंगे. उन्हेंने बताया कि उनकी हालत स्थिर हैं, उनकी सेहत में सुधार हो रहा है. वह उठकर भी बैठे थे और उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से बातचीत भी की थी. विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ब्रिटिश प्रधानमंत्री का कामकाज देख रहे हैं. वह बृहस्पतिवार को कोबरा आपात बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें देश में लागू लॉकडाउन की समीक्षा की जाएगी. यह भी पढ़े-COVID-19: ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन की हालत बिगड़ी, आईसीयू में किया गया शिफ्ट
ANI का ट्वीट-
British PM Boris Johnson's health 'continues to improve': AFP news agency (file pic) pic.twitter.com/AniKmvGZX5
— ANI (@ANI) April 9, 2020
बैठक में विचार होगा कि 23 मार्च को लागू किए गए 21 दिन के लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाए या नहीं। यह बंद अगले सोमवार को खत्म हो जाएगा लेकिन इस तरह के संकेत हैं कि इसे बढ़ाया जा सकता है.ब्रिटेन में कोरोना वायरस से 7097 लोगों की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)