Maharashtra: उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान, कहा- मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिससे एमवीए गठबंधन को नुकसान पहुंचे
उद्धव ठाकरे (Photo Credits ANI)

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत की महाराष्ट्र में आगामी लोकसभा चुनाव में 23 सीट पर चुनाव लड़ने संबंधी टिप्पणी पर विवाद के बीच पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि वह ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जिससे महाविकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन को कोई नुकसान पहुंचे. राउत ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी पार्टी अगले साल लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 में से 23 सीट पर लड़ेगी.

प्रदेश कांग्रेस ने राउत की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. ठाकरे ने यहां पत्रकारों से कहा कि टिकट वितरण सुचारू रूप से होगा और उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पार्टी नेता राहुल गांधी से बात की है. PM Modi Inaugurates Airport Ayodhya Dham: पीएम मोदी ने महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम का किया उद्घाटन, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सीएम योगी रहे मौजूद

राउत ने यह भी कहा था कि सीट बंटवारे के संबंध में कांग्रेस के साथ उनकी बातचीत बिलकुल ‘शून्य से शुरू’ होगी, क्योंकि राज्य में उसके (कांग्रेस के) पास कोई भी सीट नहीं है.’ ठाकरे ने कहा, ‘मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा जिससे एमवीए को कोई नुकसान पहुंचे. इसलिए मैं कुछ भी कहने वाले लोगों पर ध्यान नहीं दूंगा. जब तक कांग्रेस अध्यक्ष इस मुद्दे (सीट-बंटवारे) पर नहीं बोलेंगे, तब तक न तो मैं और न ही मेरी तरफ से कोई टिप्पणी करेगा.’

शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख ने कहा कि टिकट वितरण सुचारू रूप से होगा. उन्होंने कहा, ‘शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के बीच चर्चा अच्छी रही है' ठाकरे ने यह भी कहा कि एमवीए के तीन घटक दलों-शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस तथा राकांपा (शरद पवार गुट) और प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के साथ एक संयुक्त बैठक करने के प्रयास जारी हैं.

शिवसेना (यूबीटी) और वीबीए का पहले ही गठबंधन है, लेकिन आंबेडकर के नेतृत्व वाले संगठन को एमवीए में शामिल करने और किसी चुनावी समझौते पर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)