अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- मुझे किम की स्थिति के बारे में पता है, मैं उनके ठीक होने की कामना करता हूं
डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credits: Getty Images)

वाशिंगटन, 28 अप्रैल: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा है कि उन्हें उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन (Kim Jong-un) की स्थिति के बारे में ‘‘अच्छा अनुमान’’ है लेकिन किम के खराब स्वास्थ्य को ले कर चल रही अफवाहों के बीच उस बारे में वह फिलहाल बात नहीं कर सकते. ट्रंप ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं आपको ठीक-ठीक बता सकता हूं. हां मेरा अनुमान है, लेकिन उस बारे में मैं अभी बात नहीं कर सकता. मैं उनके ठीक होने की कामना करता हूं.’’ ऐसी अपुष्ट खबरें हैं कि किम की तबीयत काफी खराब है.

दरअसल किम अपने दादा एवं उत्तर कोरिया के संस्थापक की 15 अप्रैल को 108 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए थे और इसके बाद से ही उनकी तबीयत खराब होने की अफवाहें फैल गईं थीं. उत्तर कोरिया ने अपने शासक के खराब स्वास्थ्य की अफवाहों से इनकार नहीं किया है.

यह भी पढ़ें: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के निधन की फेक न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल, जानिए तस्वीर की सच्चाई

ट्रंप ने कहा, ‘‘किम जोंग उन के साथ मेरे संबंध काफी अच्छे हैं. अगर मैं राष्ट्रपति नहीं होता तो आप कोरिया के साथ युद्ध में होते... वह ऐसा उम्मीद कर रहे थे.’’ ट्रंप ने कहा,‘‘ मैं उम्मीद करता हूं कि वह ठीक हों. मुझे पता है कि उनका क्या हाल है. हम देखेंगे....आपको भी जल्द ही कुछ सुनाई देगा.’’

उपग्रह से ली गई तस्वीरों के आधार पर कुछ खबरें आई हैं कि एक ट्रेन जो शायद किम की है वह एक सप्ताह से उनके परिसर में खड़ी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)