तमिलनाडु सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं: मुख्यमंत्री स्टालिन
MK Stalin (img: TW)

चेन्नई, 22 अगस्त : तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने अपने मंत्रिमंडल में बृहस्पतिवार को किये जाने वाले संभावित फेरबदल की जोरदार चर्चा के बीच कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से उनके मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल के बारे में प्राप्त कुछ सूचना के बारे में पूछा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘मुझे कोई जानकारी नहीं मिली है.’’

मीडिया में बृहस्पतिवार को चर्चा थी कि राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए अगले सप्ताह मुख्यमंत्री की अमेरिका यात्रा से पहले मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जा सकता है, जिसमें कुछ नामों को हटाया जा सकता है और कुछ नए लोगों को शामिल किया जा सकता है. स्टालिन के बेटे और युवा कल्याण एवं खेल विकास मंत्री उदयनिधि को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना की भी चर्चा हो रही है, लेकिन मुख्यमंत्री ने हाल ही में कहा था कि इस कदम के लिए अभी सही समय नहीं आया है. राज्य में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उदयनिधि को मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) में आवाज उठ रही है. यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर विस चुनावः फारुक अब्दुल्ला ने कहा, सभी सीट पर कांग्रेस के साथ गठबंधन को अंतिम रूप दिया

इसके पहले केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन ने अपने बयान में कहा था कि हाल ही में द्रमुक के दिवंगत अध्यक्ष एम. करुणानिधि की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में सिक्का जारी करने के लिए आयोजित समारोह का आयोजन राज्य सरकार द्वारा किया गया था. मुरुगन के इस दावे पर स्टालिन ने कहा, ‘‘तमिलनाडु सरकार ने उस कार्यक्रम का आयोजन किया था जो केंद्र सरकार के नियंत्रण में था.’’ अपनी अमेरिकी यात्रा के बारे में उन्होंने कहा कि विभिन्न बैठकें निर्धारित हैं और बैठकों के नतीजे बाद में मीडिया को बताए जाएंगे.