Maharashtra Politics: शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर कैसा तंज, कहा- मैंने सुना है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है
Aaditya Thackeray (Photo: Facebook)

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने शनिवार को कहा कि उन्होंने ‘सुना’ है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है. ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी को तोड़ने वाले बागियों को ‘‘अब अपनी असली कीमत समझ आ गई है.’’

ठाकरे ने कहा कि अजित पवार सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नौ विधायकों को लगभग एक सप्ताह पहले दो जुलाई को राज्य सरकार में शामिल किये जाने के बावजूद विभागों का आवंटन नहीं किया गया है. Maharashtra Politics: शरद पवार का बड़ा बयान, कहा- बागी नेता लौट आते हैं तो मुझे कोई समस्या नहीं है

ठाकरे ने राकांपा गुट के सरकार में शामिल होने के स्पष्ट संदर्भ में दावा किया, ‘‘मैंने सुना है कि मुख्यमंत्री को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है. चीजें बदल गई हैं.’’ उन्होंने शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के उन 40 बागी विधायकों का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘असली गद्दारों को अब अपनी असली कीमत पता चल गई है.’’ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने कहा है कि राकांपा के राज्य सरकार में शामिल होने के बावजूद वह (एकनाथ शिंदे) मुख्यमंत्री बने रहेंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)