Farmers' Tractor Rally: ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा पर योगेंद्र यादव बोले-मैं शर्मिंदा महसूस कर रहा हूं और जिम्मेदारी लेता हूं
योगेंद्र यादव (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 26 जनवरी. स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा कि किसानों की ट्रैक्टर परेड में मंगलवार को जो कुछ हुआ, उससे वह ‘‘शर्मिंदा’’ महसूस कर रहे हैं और इसकी जिम्मेदारी लेते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘प्रदर्शन का हिस्सा होने के नाते मैं, जो चीजें हुईं, उनसे शर्मिंदा महसूस करता हूं और इसके लिए जिम्मेदारी लेता हूं.’’

यादव ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘हिंसा किसी भी आंदोलन पर गलत प्रभाव डालती है. मैं इस समय नहीं कह सकता कि यह किसने किया और किसने नहीं किया, लेकिन प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि यह उन लोगों ने किया जिन्हें हमने किसानों के प्रदर्शन से बाहर रखा है.’’ यह भी पढ़ें-Farmers Protest: दिल्ली हिंसा के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट घोषित, DGP ने कहा- उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने लगातार अपील की कि हम तय किए गए रूट पर ही चलें और इससे न हटें. यदि आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चलता है, केवल तभी हम जीतने में सफल होंगे.’’