नई दिल्ली: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों की मांग के बाद दिल्ली के लाल किले पर गणतंत्र दिवस के मौके पर टैक्टर रैली निकालने के लिए इजाजत मिली थी. लेकिन आज दिल्ली में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. टैक्टर रैली लेकर जा रहे पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई. इस दौरान जहां सपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं कई पुलिस वाले घायल भी हुए है. दिल्ली में घटित आज की घटना को देखते हुए पंजाब के बाद हरियाणा में ऐहतियात के तौर पर राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
डीजीपी मनोज यादव (DGP Manoj Yadav) ने मीडिया के बातचीत में दिल्ली हिंसा के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट घोषित करने के बाद राज्य के सभी जिला पुलिस कप्तानों को अत्यधिक सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं. डीजीपी ने कहा दंगाईयों व उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के लिए प्रदेश के सभी पुलिस आयुक्तों, रेंज एडीजीपी/आईजी व जिला पुलिस अधीक्षकों को हाई अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा गया है. यह भी पढ़े: Farmers’ Tractor Rally: दिल्ली हिंसा को लेकर शरद पवार का केंद्र पर निशाना, कहा-कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी मोदी सरकार की थी लेकिन वह नाकाम रही
In view of the violent incidents in several areas during the ‘Farmers Tractor March’ in Delhi on Republic Day, Director General of Police of Haryana, Manoj Yadava issued a ‘high alert’ directing all district police chiefs to be extremely vigilant: Haryana Police
— ANI (@ANI) January 26, 2021
राज्य में हाई अलर्ट घोषित करने के बाद सरकार ने एक दूसरा बड़ा फैसला लेती हुए कल शाम 5 बजे तक सोनीपत, पलवल और झज्जर जिलों में इंटरनेट और SMS सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.
वहीं दिल्ली हिंसा के बाद किसी बड़े अनहोनी से बचने के लिए गृह मंत्रालय एक एक बड़ा फैसला लेते हुए सिंघु-गाजीपुर-टिकरी बॉर्डर सहित कई इलाकों में 12 बजे तक इंटरनेट को बंद कर दिया है. क्योंकि गृह मंत्रालय को आंशका है कि किसानों के उग्र आंदोलन के चलते हिंसा और भड़क सकती हैं. ऐसा होता है सरकार के लिए बड़ी मुसीबत हो सकती हैं. वहीं इस हिंसा के बाद विपक्षी पार्टियां हिंसा के पीछे केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उनकी तरफ से आरोप लगाते हुए कहा है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की थी. लेकिन वह इसमें असफल रही इस वजह से दिल्ली में हिंसा घटित हुए.