देश की खबरें | मैं भाजपा के साथ हूं, नेतृत्व के साथ मतभेद की खबरें ''दुर्भावनापूर्ण और भ्रामक'' : मुकुल रॉय
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

कोलकाता, 26 जुलाई वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय ने रविवार को कहा कि वह भाजपा के साथ हैं और इसके साथ ही रहेंगे।

उन्होंने नेतृत्व के साथ उनके मतभेद की खबरों को ''दुर्भावनापूर्ण और भ्रामक'' करार दिया।

यह भी पढ़े | कोविड-19 के मध्य प्रदेश में 874 नए मरीज पाए गए: 26 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए रॉय ने कहा कि वह अटकलों से आहत हुए थे।

उन्होंने कहा, '' मैं भाजपा के साथ हूं, मैं भाजपा के साथ था और मैं भाजपा के साथ रहूंगा।''

यह भी पढ़े | स्वास्थ्‍य विशेषज्ञों का दावा, कोरोना से ठीक हो चुके लोगों को दोबोरा हो सकता है संक्रमण.

रॉय ने वापस तृणमूल कांग्रेस में लौटने की अटकलों को खारिज किया। रॉय ने तृणमूल कांग्रेस छोडकर वर्ष 2017 में भाजपा का दामन थाम लिया था।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, '' भाजपा ने मुझे पश्चिम बंगाल में पंचायत और लोकसभा चुनावों में पार्टी के अभियान की निगरानी करने की पूरी जिम्मेदारी दी थी। केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे पूरा सम्मान दिया है। मुझे क्यों निराश होना चाहिए?''

एक सवाल के जवाब में रॉय ने कहा कि उनका भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ कोई मतभेद नहीं है।

यह पूछे जाने पर कि बंगाल में लोकसभा चुनाव में सफलता के एक साल बाद भी उन्हें मंत्री पद नहीं दिए जाने से उन्हें शिकायत है तो रॉय ने कहा कि वह पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए काम करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, '' मंत्री पद प्राप्त करना मेरे लिए महत्वपूर्ण नहीं है। संगठन का आदमी होने के नाते मैं संगठन के लिए काम करना चाहता हूं ताकि पार्टी को मजबूती मिले।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)