कोविड-19 के पुणे में रविवार को 2773 नए मामले पाए गए. वहीं 37 लोगों की मौत हुई हैं. जिसके बाद पुणे में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 69738 हो गई है. वहीं अब तक 1699 लोगों की मौत हुई हैं
2773 #COVID19 positive cases and 37 deaths reported in Pune today. Death toll rises to 1699 while total positive cases are at 69738: Dr Bhagwan Pawar, District Health Officer (DHO) #Maharashtra— ANI (@ANI) July 26, 2020
कोरोना के असम में पिछले 24 घंटे में 1142 नए मरीज पाए गए. जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32228 हो गई है.
1142 #COVID patients detected out of the 20542 tests done in the last 24 hours; taking the total number of cases to 32228 including 9091 active cases, 23055 recovered cases and 79 deaths: Himanta Biswa Sarma, Assam Health Minister pic.twitter.com/FPRK3BF8zA— ANI (@ANI) July 26, 2020
लखनऊ पुलिस ने लापता 8 साल की मूक बधिर व मंदबुद्धि बच्ची को 9 घंटे के भीतर सीसीटीवी की मदद से ढूंढ निकाला हैं.
लखनऊ पुलिस ने 8 साल की मूक बधिर व मंदबुद्धि लापता बच्ची को 9 घंटे के भीतर ढूंढ निकाला। सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, DCP वेस्ट ने बताया, "25 पॉलीगन टीमें और 1 दर्जन से अधिक PRV की गाडियां लगाई गई। CCTV और लोकल की मदद से मेडिकल कॉलेज के बाहरी परिसर से सुबह 3 बजे बच्ची को बरामद किया।" pic.twitter.com/DhsezeMYzA— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 26, 2020
पंजाब सरकार एक का बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी अस्पतालों से प्राइवेट अस्पतालों को 20 हजार रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से प्लाज्मा देने को लेकर निर्णय लिया है ताकि गंभीर रूप इ पीड़ित कोरोना के मरीजों का इलाज किया जा सके. वहीं, सरकारी अस्पतालों में जिन मरीजों का इलाज चल रहा है उनको प्लाज्मा मुफ्त में दिया जाएगा
State Govt has decided today to provide plasma to private hospitals from govt’s Plasma Bank at a cost of Rs. 20,000 per unit. Plasma would be available free of cost to the patients undergoing treatment in govt hospitals of Punjab: Information & Public Relations Department, Punjab— ANI (@ANI) July 26, 2020
कोविड-19 के मध्य प्रदेश में 874 नए मरीज पाए गए, वहीं 12 लोगों की मौत हुई है.
Madhya Pradesh reports 874 new #COVID19 cases and 12 deaths today; taking the total number of cases to 27,800 including 811 deaths and 7,857 active cases: State Health Department pic.twitter.com/HCRYtKW48H— ANI (@ANI) July 26, 2020
हरियाणा में कोरोना के रविवर को 794 नए मामले पाए गए. जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31332 हो गई हैं.
794 new #COVID19 cases reported in Haryana today; the total number of cases in the State reaches 31,332. There are 6,556 active cases; death toll stands at 392: State Health Department pic.twitter.com/teGaiIOn4H— ANI (@ANI) July 26, 2020
कर्नाटक के वन मंत्री आनंद सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए
Karnataka Forest Minister Anand Singh has tested #COVID19 positive: Sources— Press Trust of India (@PTI_News) July 26, 2020
कोरोना के महाराष्ट्र में 9,431 नए मामले पाए गए, इसके साथ ही 267 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,75,799 हो गई है. वहीं 3,75,799 एक्टिव मामले हैं, जबकि रिकवरी दर 56.74% दर्ज की गई है.
Maharashtra reports 9,431 new #COVID19 cases and 267 deaths today. The total number of cases in the state rises to 3,75,799 including 1,48,601 active cases and 2,13,238 discharged cases. Recovery rate in the state is 56.74%: State Health Department pic.twitter.com/flBJ6QQMf3— ANI (@ANI) July 26, 2020
मुंबई के धारावी में रविवार को कोरोना के 2 मामले पाए गए. जिसके बाद धारावी में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2,531 हो गए हैं. वहीं 113 एक्टिव केस हैं.
2 new #COVID19 positive cases reported in Dharavi area of Mumbai today, taking the total number of cases in Dharavi to 2,531 including 113 active cases: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC). #Maharashtra pic.twitter.com/pJQWUSelHI— ANI (@ANI) July 26, 2020
कोरोना के आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 7627 नए मामले पाए गए. इसके साथ ही 3041 मरीज डिस्चार्ज हुए है. राज्य में अब तक 96,298 कोरोना संक्रमित लोग पाए जा चुके हैं. जबकि 1041 लोगों की मौत हुई है.
7627 #COVID19 positive cases reported in the last 24 hours, 3041 patients discharged after recovering from the disease. The total positive cases in the state rise to 96,298 including 46,301 discharged patients and 1041 deaths: State Command Control Room, Andhra Pradesh pic.twitter.com/3OOkNa1aHP— ANI (@ANI) July 26, 2020
26 जुलाई की ताजा खबरें: आज देश भर में कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. साल 1999 में आज ही के दिन भारत ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटा दी थी और भारतीय जवानों ने विजय का पताका लहराया था. करीब 74 दिन तक चले कारगिल के युद्ध में देश के 527 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे, जबकि इस जंग में 1363 जवान घायल हुए थे.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' द्वारा देश की जनता को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. पिछले बार कोरोना से लड़ने के लिए उन्होंने जनता से सुझाव भी मांगे थे. आपको बता दें कि दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी 14वीं बार मन की बात करेंगे.
पूरा देश जहां कोरोना से जूझ रहा है वहीं राज्यस्थान में सियासत अपने चरम पर है. अब कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है. पार्टी का कहना है कि राजस्थान में बीजेपी द्वारा लोकतंत्र विरोधी और संवैधानिक कार्यों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के विरोध में प्रदर्शन का फैसला किया है. इस मामले में अब देश के सभी राज्यों में राजभवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमिपूजन के मुहूर्त को लेकर जंग छिड़ा हुआ है. ज्योतिषपीठ और शारदा पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने तो सूर्य के दक्षिणायन में होने की सूरत में इस पूरे मुहूर्त को परम अशुभ घोषित कर दिया. चीन के साथ एलएसी पर चल रही तनातनी के बीच पाकिस्तान भी अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने में लगा हुआ है. नई जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान एयर फोर्स पीओके में अपने लड़ाकू विमानों की तैनाती बढ़ा रही है.