नई दिल्ली, 22 जनवरी: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) ने बृहस्पतिवार को कहा कि पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया में आग लगने के कारण लोगों की मौत से वह दुखी हैं और उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. पुलिस ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) के मंजरी परिसर में निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत में आग लगने की घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी पुलिस ने बताया कि आग के कारण मरने वाले सभी लोग निर्माण श्रमिक थे, जिनके शव दमकल विभाग ने पांचवी मंजिल से बरामद किये. उन्होंने बताया कि नौ अन्य को मौके से निकाल लिया गया है.
नायडू ने ट्वीट कर कहा, "पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में लगी आग के कारण लोगों की मौत से दुखी हूं . शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिये मैं प्रार्थना करता हूं." एसआईआई के मंजरी परिसर में ही कोरोना वायरस रोधी टीके कोविशील्ड का उत्पादन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Pune Fire: सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगने की घटना में मारे गए लोगों के प्रति देवेंद्र फडणवीस ने दुख प्रकट किया
हालांकि, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदर पूनावाला ने कहा है कि आग की घटना के कारण कोविशील्ड का उत्पादन प्रभावित नहीं होगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)