![मैं कारपोरेट के खिलाफ नहीं, एकाधिकार के खिलाफ हूं: राहुल गांधी मैं कारपोरेट के खिलाफ नहीं, एकाधिकार के खिलाफ हूं: राहुल गांधी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2022/10/Rahul-Gandhi-380x214.jpg)
मांड्या (कर्नाटक), 8 अक्टूबर : राहुल गांधी ने राजस्थान में उद्योगपति गौतम अडाणी की ओर निवेश की घोषणा किये जाने के एक दिन बाद शनिवार को कहा कि वह कारपोरेट के खिलाफ नहीं है, बल्कि व्यवसाय जगत में राजनीतिक मदद से एकाधिकार स्थापित किये जाने के खिलाफ हैं. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अडाणी ने राजस्थान के लिए करीब 60,000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है. कोई मुख्यमंत्री इसके लिए मना नहीं कर सकता. मेरा विरोध एकाधिकार को लेकर है.’’
राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान सरकार ने अडाणी को ना तो कोई विशेष तवज्जो दी और ना ही अपनी राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल कर उनके कारोबार में मदद की. उन्होंने ने कहा कि अगर पूरा तंत्र पक्षपात करके सिर्फ दो-तीन लोगों की मदद करने लगेगा, तो हिंदुस्तान का नुकसान है. राहुल ने कहा कि अगर राजस्थान सरकार ने अडाणी को गलत तरीके से कारोबार दिया, तो वह इसके खिलाफ हैं. यह भी पढ़ें : Mulayam Singh Health Updates: मुलायम सिंह अभी भी ICU में, हालत गंभीर: अस्पताल
राहुल गांधी का यह भी कहना था कि अगर नियमों के मुताबिक बिजनेस दिया गया है, तो कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान सरकार ने अडाणी को गलत तरीके से बिजनेस दिया, तो वह इसके खिलाफ खड़े हो जायेंगे. अडाणी शुक्रवार को राजस्थान निवेश सम्मेलन में शामिल हुए और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मंच भी साझा किया. अडाणी ने इस सम्मेलन में कहा कि अडाणी समूह राजस्थान में अगले पांच-सात साल में नवीकरणीय ऊर्जा समेत विभिन्न क्षेत्रों में 65,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा.