ISL Transfer News: हैदराबाद एफसी ने डिफेंडर विग्नेश दक्षिणमूर्ति को मुंबई सिटी से किया कॉन्ट्रैक्ट
इंडियन सुपर लीग logo (Photo credit: Twitter @IndSuperLeague)

हैदराबाद, 10 जुलाई इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम हैदराबाद एफसी ने 2022-23 लीग शील्ड विजेता मुंबई सिटी एफसी से डिफेंडर विग्नेश दक्षिणमूर्ति को अपने साथ जोड़ा है. क्लब ने सोमवार को चार साल के इस करार की जानकारी दी लेकिन इसकी राशि का खुलासा नहीं किया गया है. पच्चीस साल के विग्नेश 2023-24 सत्र से पूर्व क्लब के साथ जुड़ने वाले पहले नए खिलाड़ी हैं. यह भी पढ़ें: आइएसएल फैंस के लिए खुशखबरी, टूर्नामेंट के मीडिया राइट्स पर Viacom18 ने जमाया हाथ, जियोसिनेमा पर फ्री में उपलब्ध होगी स्ट्रीमिंग- रिपोर्ट

मैसूर के श्रीरामपुरा में जन्में विग्नेश ने अपने करियर की शुरुआत बेंगलुरू में ओजोन एफसी के साथ की लेकिन 2018 में मुंबई सिटी से जुड़ गए.

विग्नेश ने तब से मुंबई सिटी की ओर से 50 से अधिक मुकाबले खेले हैं. इस दौरान वह 2020-21 सत्र में आईएसएल शील्ड और ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे. वह 2022 में एएफसी चैंपियन्स लीग में भी मुंबई के अभियान का हिस्सा रहे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)