देश की खबरें | पालघर में पति ने पत्नी की हत्या करने के बाद खुदकुशी की
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पालघर, 22 नवंबर महाराष्ट्र के पालघर में 28 वर्षीय शख्स ने अपने घर में कथित रूप से अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली।

पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना शुक्रवार रात को यहां वसई इलाके में प्रकाश में आई। दंपति के पड़ोसियों को उनके घर में लाइट जलती हुई नहीं दिखी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।

यह भी पढ़े | Madhya Pradesh: गोपाष्टमी के शुभअवसर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रथम ‘गौ कैबिनेट’ बैठक में लिया हिस्सा.

मीरा भायंदर वसई विरार आयुक्तालय की सहायक पुलिस निरीक्षक अर्चना दुसाने ने बताया कि पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी और पाया कि महिला ज्योति चव्हाण (23) बेड पर पड़ी हुई हैं जबकि उनके पति राहुल चव्हाण हॉल में फंदे से लटके हुए हैं।

उन्होंने बताया कि घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

यह भी पढ़े | मनाली: हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों के वजह से बढ़े लाहौल घाटी में कोरोना के मामले बढ़े, 42 लोग पाए गए COVID19 पॉजिटिव.

अधिकारी ने बताया कि संदेह है कि व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की हत्या की और फिर अपनी जिंदगी भी खत्म कर ली।

उन्होंने बताया कि व्यक्ति मुंबई के अंधेरी इलाके में एक मेट्रो स्टेशन पर सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम करता था।

दुसाने ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)