राष्ट्रीय मौसम सेवा ने शनिवार को बताया कि फोर्ट वर्थ के उत्तरपश्चिम में स्थित बोवी शहर में शुक्रवार रात नौ बजे बड़ा तूफान और बवंडर आया जिसमें 153 कमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं।
मेयर गेलिन बरिस ने बोवी न्यूज को बताया कि इससे कम से कम 50 दुकानों और इतनी ही संख्या में घरों को नुकसान पहुंचा है।
पुलिस ने बताया कि इन घटनाओं में किसी की मौत नहीं हुई है और कोई गंभीर रूप से घायल भी नहीं हुआ।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)