देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में आग से घर जलकर खाक, लाखों की संपत्ति का नुकसान

हमीरपुर (हिप्र), सात अप्रैल हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर के मनसई गांव में आग लगने से एक मकान जलकर खाक हो गया और लाखों की संपत्ति नष्ट हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आग बृहस्पतिवार रात लगी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उन्होंने बताया कि घर में चार भाइयों सुभाष चंद, अर्जुन कुमार, सुरेंद्र और संजू के परिवार रहते थे।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और दमकल की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि आग शार्ट सर्किट से लगी।

जिला प्रशासन ने पंचायत को प्रभावित परिवारों के लिए अस्थायी व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।

नायब तहसीलदार कंगू बलवंत ठाकुर ने बताया कि संबंधित पटवारी को मौके पर जाकर नुकसान का जायजा लेने को कहा गया है।

प्रभावित भाइयों ने दावा किया कि आग में उनकी लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

उप संभागीय अधिकारी (नादौन) अपराजिता चंदेल ने बताया कि पीड़ितों को 20,000 रुपये की तत्काल सहायता प्रदान की गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)