IND vs SA 1st Test: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कहा- उम्मीद करता हूं इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया की सफलता को दक्षिण अफ्रीका में भी दोहरा पाऊंगा
शार्दुल ठाकुर (Photo Credits: Twitter)

सेंचुरियन: टेस्ट क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की शुरुआत अच्छी रही है और भारत (India) का यह तेज गेंदबाजी आलराउंडर आस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड (England) में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला में भी दोहराना चाहता है. बेहतर बल्लेबाजी कौशल के कारण भारतीय टीम प्रबंधन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां चल रहे पहले टेस्ट में शार्दुल ठाकुर को इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और उमेश यादव (Umesh Yadav) पर तरजीह दी है. IND vs SA 1st Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सलामी बल्लेबाज केएल राहुल शतक जड़कर किया बड़ा कारनामा, बने दूसरे भारतीय बल्लेबाज

शार्दुल ने टीम के अपने साथी रविचंद्रन अश्विन से बात करते हुए ‘बीसीसीआई.टीवी’ से कहा, ‘‘मैं अपने प्रदर्शन को लेकर उत्सुक हूं. मैं इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में सफल रहा हूं और उम्मीद करता हूं कि दक्षिण अफ्रीका में भी अच्छा प्रदर्शन कर पाऊंगा. दक्षिण अफ्रीका की परिस्थितियों में योगदान देकर मुझे खुशी होगी.’’

भारत के लिए सभी प्रारूपों में 43 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 67 विकेट चटकाने के अलावा 366 रन बनाने वाले शार्दुल का मानना है कि आत्मविश्वास महत्वपूर्ण होता है.

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अपने खेल को लेकर योजना बनाना पसंद है. जब मैं मैदान पर उतरता हूं तो मेरे लिए आत्मविश्वास ही सब कुछ है. अगर आप सफेद गेंद का क्रिकेट खेल रहे हैं तो आप यॉर्कर के बारे में सोचते हैं. इसलिए यॉर्कर फेंकने के लिए में पूरे आत्मविश्वास के साथ जाता हूं जो एक खिलाड़ी के रूप में मेरे लिए महत्वपूर्ण है.’’ मुंबई के इस क्रिकेटर ने कहा कि उनका लक्ष्य ऐसा खिलाड़ी बनना है जो हमेशा टीम की जीत में योगदान दे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)