देश की खबरें | एचएमपीवी मामला: कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को एहतियाती कदम उठाने को कहा

बेंगलुरू, छह जनवरी कर्नाटक में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के दो मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभागों को जरूरी एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘कर्नाटक में एचएमपीवी या चाइना वायरस संक्रमण की जानकारी मिली है। मैंने एहतियाती कदम उठाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है, मैंने स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव से भी बातचीत की है। हम - स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग - इसे नियंत्रित करने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाएंगे।’’

उन्होंने यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि दो बच्चों में संक्रमण का पता चला है। ‘‘हालांकि यह कोई खतरनाक वायरस नहीं है, लेकिन एहतियाती कदम उठाए जाने की जरूरत है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य विभाग जो भी उपाय सुझाएगा, सरकार उन सभी का समर्थन करेगी।’’

इससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कर्नाटक में एचएमपीवी के दो मामलों की पुष्टि की है।

मंत्रालय ने बताया कि तीन महीने की बच्ची को ‘ब्रोंकोन्यूमोनिया’ की शिकायत थी और उसे बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसके एचएमपीवी से संक्रमित होने का पता चला था। उसे पहले ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

‘ब्रोन्कोन्यूमोनिया’ से पीड़ित आठ महीने के एक शिशु को तीन जनवरी को बैपटिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद जांच में उसके एचएमपीवी से संक्रमित होने का पता चला। शिशु के स्वास्थ्य में अब सुधार है।

मंत्रालय ने रेखांकित किया कि यह ध्यान देने वाली बात है कि दोनों ने कोई विदेश यात्रा नहीं की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)