विदेश की खबरें | स्विट्जरलैंड द्वारा आयोजित शिखर सम्मेलन में इतिहास रचा जाएगा : जेलेंस्की
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

ओबुर्गेन (स्विट्जरलैंड), 15 जून (एपी) यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को दावा किया स्विट्जरलैंड द्वारा आयोजित सम्मेलन में इतिहास रचा जाएगा।

सम्मेलन का उद्देश्य यूक्रेन में शांति की दिशा में पहला कदम बढ़ाना है।

सम्मेलन में इक्वाडोर, आइवरी कोस्ट, केन्या और सोमालिया के राष्ट्रपति दर्जनों पश्चिमी राष्ट्राध्यक्षों और अन्य नेताओं तथा राजनयिकों के साथ शामिल होंगे। वहीं, रूस ने इससे दूरी बना ली है।

स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति वियोला एमहर्ड के साथ पत्रकारों को दिये एक संक्षिप्त बयान में जेलेंस्की ने कहा, "हम दुनिया के सामने यह विचार वापस लाने में सफल रहे हैं कि संयुक्त प्रयासों से युद्ध को रोका जा सकता है और न्यायपूर्ण शांति स्थापित की जा सकती है।"

उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि हम इस बार शिखर सम्मेलन में इतिहास रचे जाते देखेंगे।"

सम्मेलन की मेजबानी कर रहे स्विट्जरलैंड अधिकारियों का कहना है कि 50 से ज्यादा राष्ट्राध्यक्ष और शासनाध्यक्ष लेक ल्यूसर्न के नजदीक बुर्गेनस्टॉक रिसॉर्ट में होने वाले इस सम्मेलन में शामिल होंगे। इस सम्मेलन में लगभग 100 प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)