Himanta Vishwa Sharma On Rahul Gandhi: पाक पर जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई नहीं देने को लेकर CM हिमंत विश्व शर्मा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा, कहा- 'मोहब्बत की दुकान' से नहीं निकला एक भी शब्द
हिमंत विश्व शर्मा और राहुल गांधी (Photo Credits: Facebook)

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान पर जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई नहीं देने को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर रविवार को निशाना साधा. शर्मा ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “कल क्रिकेट विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया.

पूरा देश खुशी से झूम उठा और जीत का जश्न मनाया. लेकिन 'मोहब्बत की दुकान' से एक शब्द भी नहीं निकला.” भारतीय टीम ने रविवार को अहमदाबाद में हुए विश्वकप के ग्रुप मैच में पाकिस्तान की टीम को सात विकेट से हरा दिया. Israel-Palestine conflict: इजराइल पर बरसे AIMIM प्रमुख औवेसी, लगाया अत्याचार का आरोप, कहा- 'गाजा के 10 लाख गरीब लोग बेघर हो गए, दुनिया खामोश है'- VIDEO

‘मोहब्बत की दुकान’ से हिमंत का इशारा राहुल गांधी की ओर था, जो अपने भाषणों में इस शब्द का इस्तेमाल करते रहे हैं. इससे पहले शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि उसे अफगानिस्तान और पाकिस्तान में गठबंधन सरकार बनानी चाहिए क्योंकि इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष को लेकर पार्टी का रुख इन दो पड़ोसी देशों से मिलता-जुलता है.

उन्होंने पत्रकारों से कहा था, “यदि आप मुझसे पूछें, तो कांग्रेस को अफगानिस्तान में तालिबान के साथ या पाकिस्तान में इमरान खान या शहबाज शरीफ के साथ मिलकर गठबंधन सरकार बना लेनी चाहिए.”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)