HP Assembly Elections: कांग्रेस आज 57 उम्मीदवारों की सूची करेगी जारी
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस 57 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची रविवार को जारी करेगी. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं.
शिमला, 16 अक्टूबर : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस 57 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची रविवार को जारी करेगी. हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) की प्रदेश मीडिया प्रभारी अलका लामा ने एक बयान में बताया कि अन्य 11 उम्मीदवारों की सूची भी जल्द जारी की जाएगी.
हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है, जबकि मतगणना आठ दिसंबर को होगी. मौजूदा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 43 विधायक और कांग्रेस के 22 विधायक हैं. विधानसभा में दो निर्दलीय और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का एक विधायक है. यह भी पढ़ें : Horrifying Truth: झारखंड में 23 सालों में डायन के नाम पर 1050 हत्याएं
राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है, जहां आम आदमी पार्टी (आप) भी चुनावी मैदान में है. चुनाव के लिए अधिसूचना 17 अक्टूबर को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है.