शिमला, 2 नवंबर : हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों के लिए मंगलवार को हो रही मतगणना के रुझानों में मंडी संसदीय सीट और अर्की विधानसभा सीट पर कांग्रेस आगे चल रही जबकि फतेहपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. निर्दलीय उम्मीदवार चेतन सिंह ब्रागता जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीट पर आगे चल रहे हैं. मंडी लोकसभा सीट पर दिवंगत मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं और वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी करगिल युद्ध के नायक और भाजपा के उम्मीदवार बिग्रेडियर (सेवानिवृत) खुशाल ठाकुर से 5,920 मतों से आगे चल रही हैं.
जुब्बल-कोटखाई सीट पर 12 चरणों की मतगणना के बाद ब्रागता कांग्रेस के अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी रोहित ठाकुर (12,780) से 2,331 मतों से आगे चल रहे हैं. भाजपा उम्मीदवार नीलम सेरेक को अभी तक केवल 1,753 मत मिले हैं. ब्रागता भाजपा में थे और उन्हें कोविड-19 के बाद की दिक्कतों के कारण जून में अपने पिता एवं मौजूदा विधायक नरेंद्र सिंह ब्रागता के निधन के बाद जुब्बल-कोटखाई से टिकट मिलने की उम्मीद थी लेकिन भाजपा ने सेरेक को यह टिकट दे दी. यह भी पढ़ें :साध्वी Jaya Kishori हैं एक मशहूर कथावाचक और भजन गायिका, जानें उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें
ब्रागता ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा. फतेहपुर में भाजपा के बलदेव ठाकुर कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भवानी सिंह पठानिया से 924 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं. अर्की में कांग्रेस उम्मीदवार संजय भाजपा के रतन सिंह पाल (4,808) से 2,659 मतों से आगे चल रहे हैं.
इन चार सीटों पर उपचुनाव 30 अक्टूबर को हुए थे.