Himachal Elections: कांग्रेस ने चुनाव के लिए चार और उम्मीदवारों की घोषणा की
कांग्रेस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर : कांग्रेस ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने चार उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की. कांग्रेस ने किन्नौर-अनुसूचित जनजाति (एसटी) सीट से मौजूदा विधायक जगत सिंह नेगी को फिर से टिकट दिया और जयसिंहपुर-अनुसूचित जाति (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से यादविंदर गोमा को मैदान में उतारा.

हिमाचल युवा कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष निगम भंडारी ने किन्नौर से पार्टी के नामांकन के लिए बोली लगाई थी. कांग्रेस ने मनाली सीट से भुवनेश्वर गौर को मैदान में उतारा और पावंटा साहिब निर्वाचन क्षेत्र से किरणेश जंग को फिर से टिकट दिया है. यह भी पढ़ें : 100 साल पुरानी बेरोजगारी की समस्या को 100 दिनों में हल नहीं किया जा सकता: पीएम

इसके साथ ही कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए एक क्षेत्र को छोड़कर सभी क्षेत्रों से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पहाड़ी राज्य की 68 विधानसभा सीटों के लिए 12 नवंबर को मतदान होने हैं और मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है.