COVID-19 Update: रूस की बढ़ी चिंता, एक महीने बाद सामने आये कोविड-19  के अब तक के सर्वाधिक नये मामले
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

 COVID-19 Update: राष्ट्रीय कोरोना वायरस कार्यबल ने रविवार को बताया कि पिछले दिन कोविड-19 के 34,303 नये मरीजों का पता चला जबकि एक महीने पहले 19 सितंबर को 20,174 नये मामले सामने आये थे. देश में रविवार को कोविड-19 के 999 मरीजों की जान गयी जो शनिवार को हुई 1002 मौतों से महज थोड़े कम हैं. यह भी पढ़े: केरल में आज COVID-19 के 9,246 नए मामले सामने आए, 96 लोगों की मौत

रूसी अधिकारियों ने लॉटरियों, बोनस और अन्य प्रोत्साहन रियायतों के साथ टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने का प्रयास किया है लेकिन टीकों के प्रति व्यापक संशय एवं अधिकारियों के विरोधाभासी संकेतों के चलते इन प्रयासों को धक्का लगा है. सरकार ने इस सप्ताह कहा कि देश की करीब 14.6 करोड़ की जनसंख्या में से करीब 4.3 करोड़ यानी 29 फीसद का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है.

इतनी बड़ी संख्या में कोविड-19 के मरीजों की मौत के बाद भी क्रेमलिन ने वैसा नया राष्ट्रीय लॉकडाउन लगाने से इनकार कर दिया है जैसा शुरुआती दौर में लगाया गया था. उसने क्षेत्रीय प्रशासनों को कोरोना वायरस पाबंदियां लगाने का अधिकार प्रदान किया है.

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)