![Hero MotoCorp's March Quarter Net Profit: हीरो मोटोकॉर्प का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 811 करोड़ रुपये पर Hero MotoCorp's March Quarter Net Profit: हीरो मोटोकॉर्प का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 811 करोड़ रुपये पर](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/05/41-5-380x214.jpg)
नयी दिल्ली, चार मई: हीरो मोटोकॉर्प का 31 मार्च, 2023 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत वृद्धि के साथ 811 करोड़ रुपये रहा. बिक्री बढ़ने से कंपनी का मुनाफा भी बढ़ा है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी ने मार्च, 2022 की तिमाही में 621 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ कमाया था. हीरो मोटोकॉर्प ने शेयर बाजार को बताया, समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 8,672 करोड़ रुपये हो गई. मार्च, 2022 में कुल आय 7,628 करोड़ रुपये रही थी. यह भी पढ़ें: Wipro Salary Cut: आर्थिक मंदी की आहट का असर! विप्रो में 90 फीसदी से अधिक फ्रेशर्स कम सैलरी में नौकरी करने को तैयार
कंपनी ने मार्च, 2023 तिमाही में सात प्रतिशत वृद्धि के साथ 12.70 लाख इकाइयों की बिक्री की, जो मार्च, 2022 तिमाही में 11.89 लाख इकाई था. पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी ने 2,800 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में यह 2,329 करोड़ रुपये था
पूरे वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय 34,727 करोड़ रुपये रही, जबकि 2021-22 में यह 30,106 करोड़ रुपये रही थी.
मार्च, 2023 तिमाही के लिए एकीकृत आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 859 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च, 2022 के 627 करोड़ रुपये से 37 प्रतिशत ज्यादा है. कंपनी की वाहन बिक्री वित्त वर्ष 2021-22 के 49.44 लाख की तुलना में 2022-23 में 53.39 लाख इकाई रही. हीरो मोटोकॉर्प के निदेशक मंडल ने 35 रुपये प्रति शेयर के अंतिम लाभांश की घोषणा की है. इस तरह पूरे साल के लिए लाभांश दो रुपये के शेयर पर 100 रुपये (5000 प्रतिशत) हो गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)