Delhi Monsoon 2020: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, उमस से मिली राहत
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 19 जुलाई: राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों की रविवार सुबह की शुरुआत भारी बारिश और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ हुई, जिससे उन्हें उमस भरी गर्मी से राहत मिली. बारिश के कारण पारा कई डिग्री नीचे गिर गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए सुबह साढ़े छह बजे जारी पूर्वानुमान में कहा कि निचले इलाकों और सड़कों पर जलभराव से यातायात की आवाजाही बाधित हो सकती है.

सफदरजंग वेधशाला ने सुबह साढ़े पांच बजे तक 4.9 मिलीमीटर बारिश (Rainfall) दर्ज की. पालम मौसम केंद्र ने 3.8 मिमी बारिश दर्ज की. आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, "दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई." इससे पहले मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया था. उसने कहा था, "पूरा मानसून 19-20 जुलाई के दौरान उत्तर की ओर यानी हिमालय की तलहटी के करीब जा सकता है."

यह भी पढ़ें: Monsoon 2020 Update: दिल्ली-एनसीआर में हुई झमाझम बारिश, मंगलवार तक रहेगी जारी

दिल्ली में मानसून के समय से पहले पहुंचने के बावजूद बहुत हल्की बारिश हुई. आईएमडी के अनुसार सफदरजंग वेधशाला ने जुलाई में अभी तक 47.9 मिमी बारिश दर्ज की जो 109.4 मिमी सामान्य बारिश से 56 फीसदी कम है. पालम और लोधी रोड मौसम केंद्रों ने जुलाई में 38 और 49 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)