देश की खबरें | केरल में भारी बारिश की आशंका, रेड एवं ऑरेंज अलर्ट जारी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरूवनंतपुरम, 19 सितंबर मौसम विभाग ने केरल के इडुक्की, कन्नूर एवं कसारगोड जिलों में शनिवार एवं रविवार को भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। इसके बाद विभाग ने 'रेड अलर्ट' जारी किया है और अब अधिकारी एहतियातन लोगों को सुरक्षित इलाके में भेजने की तैयारी कर रहे हैं ।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 20 सितंबर को उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तथा पास के इलाके में कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है और इसके प्रभाव में केरल में 19—21 सितंबर के बीच बारिश एवं कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़े | Monsoon Session Likely To End On Wednesday: कोरोना संकट के चलते संसद के मानसून सत्र के जल्द समाप्त होने की संभावना- रिपोर्ट.

प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कई स्थानों पर भारी बारिश हो रही है।

मौसम विभाग की आज सुबह की रिपोर्ट के अनुसार कोझीकोड जिले के वडाकरा में 10 सेमी बारिश हुयी है जबकि कसारगोड जिले के होसदुर्ग में नौ सेमी, कन्नूर के तालिपराम्बु एवं कसारगोड के कुडुलू में सात-सात सेमी बारिश दर्ज की गयी है।

यह भी पढ़े | S Jaishankar Mother Sulochana Passes Away: विदेश मंत्री एस जयशंकर की मां सुलोचना का निधन, पिछले कुछ समय से थीं बीमार.

प्रदेश के आठ जिलों में शनिवार को और छह जिलों में रविवार को ऑरेंज अलर्ट (भारी से बाहुत भारी बारिश की चेतावनी) जारी किया गया है।

सूत्रों ने बताया कि अलर्ट को देखते हुये, नौसेना, भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों, पुलिस, दमकल बलों को किसी भी आपात स्थिति के मद्देनजर तैयार रहने के लिये कहा गया है ।

उन्होंने बताया कि जिन जिलों में रेड एवं आरेंज अलर्ट जारी किये गये हैं, वहां आपदा के लिहाज से संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को एहतियात के तौर पर शिविरों में भेजा जाएगा ।

रात के दौरान बारिश के तेज होने की संभावना है और इसके मद्देनजर भूस्खलन और मिट्टी धंसने वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को एहतियात के तौर पर दिन के समय ही सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जायेगा ।

केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा है कि पहाड़ी क्षेत्रों में शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक रात के दौरान आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया गया है ।

मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी गयी है क्योंकि 40 से 45 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा चलने की संभावना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)