देश की खबरें | अगले कुछ दिनों में केरल में भारी बारिश की आशंका, इडुक्की के लिए रेड अलर्ट जारी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

तिरुवनंतपुरम, 29 नवंबर दक्षिण अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी के कम दबाव वाले एक क्षेत्र के प्रभाव से आने वाले दिनों में केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की आशंका है, जिसके साथ ही मौसम विभाग ने बुधवार को इडुक्की जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया और मछुआरों को 30 नवंबर की आधी रात से समुद्र में जाने पर रोक लगा दी गई है।

भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को दो दिसंबर के लिए तिरुवनंतपुरम, कोल्लम और पथनमथिट्टा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया और उसी दिन के लिए अलाप्पुझा, कोट्टायम और एर्नाकुलम जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया।

यह भी पढ़े | COVID-19: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5544 नए केस, 85 रोगियों की मौत.

रेड अलर्ट 24 घंटे में 20 सेमी से अधिक की भारी वर्षा को इंगित करता है, जबकि ऑरेंज अलर्ट (6 सेमी से 20 सेमी) और येलो अलर्ट (6-11 सेमी) बारिश को इंगित करता है।

आईएमडी की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दक्षिण अंडमान और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के क्षेत्र और भूमध्यरेखीय हिंद महासागर में एक कम दबाव वाला क्षेत्र बनने के कारण भारी बारिश का अनुमान है।

यह भी पढ़े | MiG-29 Crash: अरब सागर में मिला लापता कमांडर निशांत सिंह के दुर्घटनाग्रस्त मिग-29 का मलबा, उनकी खोज जारी.

आईएमडी ने कहा कि अगले 36 घंटों के दौरान उसके विक्षोभ में तब्दील होने और उसके बाद उसके और विकराल होने की आशंका है।

आईएमडी ने कहा कि वह स्थिति की निगरानी कर रहा है।

एक दिसंबर से समुद्र में हलचल तेज होने की आशंका को लेकर मछुआरों को सोमवार से समुद्र में जाने पर रोक लगा दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)