MiG-29 Crash: अरब सागर में मिला लापता कमांडर निशांत सिंह के दुर्घटनाग्रस्त मिग-29 का मलबा, उनकी खोज जारी
लड़ाकू विमान (Photo Credits: Wikimedia Commons)

मुंबई: अरब सागर (Arabian Sea) में गुरुवार शाम को क्रैश हुए नौसेना (Indian Navy) के 'मिग 29के' (MiG-29K) के लापता ट्रेनर कमांडर निशांत सिंह (Nishant Singh) की तलाश जारी है. भारतीय नौसेना ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का कुछ मलबा मिला है. हालांकि सिंह की अब तक जानकारी नहीं मिल सकी है.

भारतीय नौसेना ने बताया कि हादसे का शिकार हुए ह्यमिग 29के ट्रेनर विमान के कमांडर निशांत सिंह के तलाशी अभियान के दौरान कुछ मलबा मिला है. जिसमें लैंडिंग गियर, टर्बो चार्जर, ईंधन टैंक इंजन और विंग इंजन काऊलिंग शामिल है. नौसेना का ‘मिग 29के’ प्रशिक्षु विमान अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त: एक पायलट को बचाया गया, दूसरा लापता

कमांडर निशांत सिंह के लिए चलाये जा रहे तलाशी अभियान में नौसेना के जहाजों और विमानों की व्यापक तैनाती की गयी है. नौ युद्धपोत और 14 एयरक्राफ्ट उनकी खोज कर रहे है. जबकि भारतीय नौसेना के फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट को भी तैनात किया गया है. इसके अलावा समुद्री और तटीय पुलिस भी सर्च ऑपरेशन में शामिल है. आसपास के मछली पकड़ने वाले गांवों को भी दुर्घटनाग्रस्त विमान की जानकारी दी गई है और मछुआरों को ट्रेनर विमान के किसी भी प्रकार के सुराग मिलने पर बताने के लिए कहा गया है.

'मिग 29के' ने विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य से उड़ान भरी और गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे दो पायलटों के साथ अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जहाज के दो पायलटों में से ट्रेनी पायलट को बचा लिया गया है, जबकि ट्रेनर कमांडर निशांत सिंह दुर्घटना के बाद से लापता है. तब से ही विशाल समुद्र में उनकी तलाश की जा रही है.