Andhra Pradesh Rain Forecast: आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में 26 से 28 जून तक भारी बारिश का पूर्वानुमान
Credit -PTI

अमरावती, 26 जून : मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में 26 से 28 जून तक गरज के साथ भारी बारिश होने का बुधवार को पुर्वानुमान व्यक्त किया. उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग ने 26 से 30 जून तक उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने का भी पूर्वानुमान जताया है. इन स्थानों पर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है. यह भी पढ़ें: Gujarat Heavy Rain: गुजरात के द्वारका में भीषण बारिश के चलते कई जगहों पर हुआ जलभराव-Video

मौसम विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उसके आस-पास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण अब पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के निकट उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 से 5.8 किलोमीटर ऊपर है." मानसून की उत्तरी सीमा मुंद्रा, मेहसाणा, उदयपुर, शिवपुरी, ललितपुर, सीधी, चाईबासा, हल्दिया, पाकुड़, साहिबगंज और रक्सौल से होकर गुजर रही है.