नयी दिल्ली, 12 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को जलभराव, सड़कों के क्षतिग्रस्त होने और कांवड़ यात्रा के चलते बुधवार को भारी जाम का सामना करना पड़ा।
लगातार हो रही बारिश और हरियाणा की ओर से छोड़े जा रहे पानी के कारण यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने परामर्श जारी किया है। साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बुधवार को सीआरपीसी की धारा-144 लागू कर दी है।
रुक-रुककर हो रही बारिश को देखते हुए विमान परिचालन कंपनियों ने यात्रियों के लिए अतिरिक्त समय लेकर चलने की सलाह दी है।
विस्तारा ने ट्वीट किया, ‘‘इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के रास्ते में आज वाहनों की भारी संख्या और उनकी रफ्तार धीमी रहने की संभावना है। ऐसे में उपभोक्ता यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलें।’’
पूर्वी दिल्ली के निवासी रवि सक्सेना ने बताया कि शाहदरा फ्लाईओवर से शास्त्री पार्क जाने के रास्ते में भारी जाम मिला।
सक्सेना ने कहा, ‘‘मैं दोपहर करीब एक बजे मध्य दिल्ली जाने के लिए निकला था, लेकिन शाहदरा फ्लाईओवर पर जाम में फंस गया। मार्ग के एक हिस्से में कांवड़ियों के लिए अलग लेन बनाये जाने से शास्त्री पार्क पर यातायात प्रभावित रहा।’’
दिल्ली पुलिस ने भी ट्वीट कर कहा, ‘‘कांवड़ यात्रा को देखते हुए शंकर विहार सर्विस लेन से रजोकरी फ्लाईओवर तक यातायात प्रतिबंधित है। इसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर यातायात प्रभावित रहेगा।’’
इसके साथ ही दक्षिण दिल्ली में इग्नू रोड, एमबी रोड और मालवीय नगर में भी जाम की स्थिति रही। जनकपुरी रोड और विकासपुरी फ्लाईओवर पर भी लोग घंटों जाम में फंसे रहे।
एक और ट्वीट में यातायात पुलिस ने कहा, ‘‘जलभराव के चलते रोहतक रोड पर राजधानी पार्क से मुंडका तक जाम है। इस रास्ते का इस्तेमाल करने से बचें।’’
दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार करते हुए 207.71 मीटर तक पहुंच गया है। इसके तटीय इलाकों से लोगों को अस्थायी शिविरों में पहुंचा दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि यमुना का जल स्तर बढ़ने से वजीराबाद पुल और विकास मार्ग के बीच बाहरी रिंग रोड और कालीघाट मंदिर और दिल्ली सचिवालय के बीच महात्मा गांधी रोड पर यातायात की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा।
पुलिस ने उत्तरी दिल्ली से दक्षिण दिल्ली के लिए जाने के लिए बाहरी रिंग रोड से वजीराबाद पुल, यमुना मार्जिनल बांध मार्ग, पुश्ता रोड होते हुए विकास मार्ग और बाहरी रिंग रोड से अरिहंत मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग और विकास मार्ग से जाने की सलाह दी है।
पूर्वी दिल्ली से पश्चिम दिल्ली के बीच आने-जाने के लिए पंजाबी बाग चौक से महात्मा गांधी मार्ग, अरिहंत मार्ग, बाहरी रिंग रोड होते हुए वजीराबाद पुल और पंजाबी बाग चौक से महात्मा गांधी मार्ग, डीकेएफओ, एम्स चौक, महात्मा गांधी मार्ग, सराय काले खां, महात्मा गांधी मार्ग होते हुए विकास मार्ग के रास्ते जाने की सलाह दी है।
दिल्ली के भीतर वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही मुख्य रूप से रिंग रोड पर नियंत्रित रहेगी। रानी झांसी रोड से आईएसबीटी की ओर जाने वाले वाणिज्यिक वाहनों को वीर बंदा बैरागी मार्ग और न्यू रोहतक रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा।
उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर गैर अधिसूचित वाणिज्यिक वाहनों को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्हें पूर्वी और पश्चिमी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर मोड़ दिया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि आईएसबीटी कश्मीरी गेट के आसपास बाढ़ के हालात को देखते हुए गाजियाबाद की ओर से आने वाली बसों को सीलमपुर मेट्रो स्टेशन के पास रोक दिया जाएगा। गाजियाबाद की ओर से आने वाले अन्य वाहनों को पुश्ता रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा।
साथ ही वजीराबाद पुल से मजनू का टीला की ओर आने वाले यातायात को मुकरबा चौक की ओर मोड़ दिया जाएगा। बुलेवार्ड रोड से आईएसबीटी की ओर आने वाले यातायात को शामनाथ मार्ग और महात्मा गांधी मार्ग की ओर मोड़ दिया जाएगा।
पुलिस ने यमुना के तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया हुआ है। इसे देखते हुए इन इलाकों में यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)